BMC इजाजत दे या न दे, शिवाजी पार्क मैदान में ही होगी शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली- ठाकरे गुट का एलान: दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने किया बड़ा ऐलान, कहा- बृहन्मुंबई महानगरपालिका की मंजूरी मिले या नहीं, वह यहां शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी आयोजित, मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से की मुलाकात, रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में की पूछताछ, जवाब नहीं मिलने पर बोले वैध- बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता रैली के लिए शिवाजी पार्क में होंगे एकत्र, प्रशासन हमें अनुमति दे या मना कर दे, हम शिवाजी पार्क में रैली करने के अपने फैसले पर हैं बहुत दृढ़,’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी खेमा, दोनों ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की मांगी है अनुमति, शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही शिवाजी पार्क में कर रही है दशहरा रैली

21 12 2019 uddhav 19864399
21 12 2019 uddhav 19864399

Leave a Reply