REET पर ‘दंगल’, निलंबित BJP विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना, बोले- CBI जांच तक करेंगे संघर्ष: REET को लेकर घमासान जारी, हंगामे के कारण निलंबित हुए भाजपा के 4 विधायकों रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, चंद्रभान सिंह आक्या और अविनाश गहलोत ने दिया विधानसभा के बाहर धरना, निलम्बन के विरोध और रीट की सीबीआई जांच की मांग पर विधानसभा के गेट पर दिया धरना, चारों विधायकों ने लगाए नारे- ‘रीट का पेपर कहां मिलेगा, नाथी तेरे बाड़े में…..’ विधायकों ने कहा- ‘चाहे सरकार 4 विधायकों को निलम्बित करे या 40 विधायकों को कर दें निलम्बित, बीजेपी का संघर्ष सीबीआई जांच तक रहेगा जारी, रीट मामला 26 लाख युवाओं और 1 करोड़ लोगों से है जुड़ा, यह प्रदेश और देश का है सबसे बड़ा मुद्दा’, वहीं विधानसभा के भीतर भी भाजपा विधायकों ने लगातार की नारेबाजी, सदन की कार्यवाही चलती रही दूसरी तरफ भाजपा विधायक करते रहे नारेबाजी

REET पर 'दंगल'
REET पर 'दंगल'
Google search engine