किसानों को रोकने के दिल्ली पुलिस ने जहां लगाई थीं कीलें, राकेश टिकैत ने वहां रोप दिए फूल के पौधे: गाजीपुर बॉर्डर पर आज दिखा अजब नजारा, एक आम किसान की तरह खुद हाथ में फावड़ा लेकर मिट्टी में काम करते दिखे राकेश टिकैत, किसानों को रोकने के लिए जहां सरकार ने लगवाई थीं कीलें, वहां किसानों ने रोप दिए फूलों के पौधे, इसके लिए बाकयदा मंगवाई गई दो डंपर मिट्टी भी, इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा- ‘वह सभी किसानों से अपील करेंगे कि आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे लोग, अपने साथ लेकर आएं अपने खेतों की मिट्टी, और वापस जाते समय यहां से वापस लेकर जाएं ये मिट्टी और मिला दें उसे अपने खेतों में, यह मिट्टी उन्हें याद दिलाएगी किसानों के संघर्ष की कहानी, यह है किसान क्रांति की मिट्टी है, इसे वह गांव-गांव पहुंचाएंगे,’ टिकैत ने कहा वह युवाओं को मिट्टी से चाहते हैं जोड़ना