जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है- राहुल गाँधी, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को लेकर राहुल गाँधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- PM को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है, सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती, मोदी सरकार को किसानों की माँगें माननी ही होंगी और काले क़ानून वापस लेने होंगे, ये तो बस शुरुआत है!
RELATED ARTICLES