अखिलेश-जयंत के साथ दिखे टिकैत तो भड़का भाकियू, कहा- इसका हमसे नहीं है कोई लेना देना: किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के एक पोस्टर के सामने आने के बाद भड़का भाकियू, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना रहे हैं अलग-अलग हथकंडे, मेरठ में कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकों ने लगाए पोस्टर, इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के साथ राकेश टिकैत की फोटो, सोशल मीडिया पर अब ये पोस्टर हो रहा है वायरल, जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने जताया इस पर सख्त एतराज, कहा- ‘राजनीतिक लाभ के लिए हम अपने नेता के चेहरे का नहीं होने देंगे इस्तेमाल, ऐसे पोस्टरों से भारतीय किसान यूनियन का नहीं है कोई लेना-देना’