ये क्या बोल गए डोटासरा, ‘मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं, जो करवाना है करवा लो’: शिक्षामंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा फिर चर्चाओं में, डोटासरा का एक वीडियो जमकर हो रहा वायरल, कथित वायरल वीडियो में डोटासरा की बताई जा रही आवाज, डोटासरा कहते सुनाई दे रहे हैं कि- ‘सोमवार को आ जाओ, एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहो उतनी, क्योंकि अब मैं दो-पाच दिन का ही हूं मेहमान, जो करवाना है करवा लो’, मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की कवायद के बीच डोटासरा का वायरल वीडियो बना चर्चा है विषय, राजनीतिक हलकों में वीडियो को लेकर चर्चा, ऐसा क्यों बोल रहे हैं डोटासरा, क्या उनकी हो रही है विदाई, क्या शिक्षा मंत्री पद से हो रही है डोटासरा की विदाई, वैसे डोटासरा का यह पहला वीडियो नहीं है जिसकी वजह से वे चर्चा में आए हों, इससे पहले भी डोटासरा द्वारा शिक्षकों के साथ बातचीत और नाथी का बाड़ा प्रकरण रहा है चर्चा का विषय

ये क्या बोल गए डोटासरा!
ये क्या बोल गए डोटासरा!
Google search engine