हम जुल्म को सह लेंगे पर अपने मुल्क पर नहीं आने देंगे आंच- जमीयत की बैठक में भावुक हुए मदनी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर जमीयत-उलमा-ए-हिंद की देवबंद में आयोजित हुई विशाल सभा, इस मौके पर सैकड़ों इस्लामिक विद्वानों ने लिया हिस्सा, सभा में जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भावुक होते हुए सभा को किया संबोधित, कहा- ‘आज देश में मुसलमानों का चलना तक हो गया है मुश्किल, आज हमें हमारे ही देश में बना दिया गया है अजनबी, लेकिन जो एक्शन प्लान वो लोग तैयार कर रहे हैं, उस पर हमें नहीं चलना है, जिस तरह की चीजें हो रही हैं उसके लिए मुस्लिमों को जेल भरने के लिए रहना चाहिए तैयार, अगर जमीयत-उलमा-ए-हिंद का ये फैसला है कि हम जुल्म को सह लेंगे पर अपने मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे, तो ये फैसला कमजोरी की वजह से नहीं है, बल्कि जमीयत-उलमा की ताकत की वजह है, और ये ताकत हमें कुरान ने दी है, हम हर चीज से कर सकते हैं समझौता लेकिन अपने ईमान से समझौता नहीं कर सकते, हमारा ईमान हमें उस रास्ते पर ले जाता है कि हमें मायूस नहीं होना है’

मदनी हुए भावुक
मदनी हुए भावुक

Leave a Reply