हम राम रहीम को लाए हैं, आसाराम को भी लाएंगे- डेरा प्रमुख को Z प्लस सुरक्षा दिए जाने पर भड़के भाकर: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर वाद-विवाद, युवा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भाजपा पर बोला तीखा हमला- ‘आज भारतीय जनता पार्टी का देश में बन गया है नया नारा , हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे, एक बलात्कारी को जेल से निकालकर अपने चुनाव में वोटों के फायदे के लिए उसे दी जेड श्रेणी सुरक्षा, उससे साफ हो गया है कि भाजपा का यही है नया नारा’, मुकेश भाकर ने कहा- ‘भाजपा है बलात्कारियों की मदद करने वाली पार्टी’, इस दौरान सदन में भाजपा विधायकों ने किया जबरदस्त हंगामा, सभापति राजेंद्र पारीक ने संभाला मामला

कांग्रेस के युवा विधायक भाकर का भाजपा पर तीखा हमला
कांग्रेस के युवा विधायक भाकर का भाजपा पर तीखा हमला
Google search engine

Leave a Reply