हमें बहुमत परिक्षण की नहीं चिंता, हमारे साथ हैं 50 विधायक- गुवाहाटी से निकलने से पहले शिंदे का बड़ा बयान: महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्राम ख़त्म होने की ओर, असम के गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों ने गोवा रवाना होने से पहले कामख्या देवी के किये दर्शन, दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बागी विधायकों के लीडर एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हमें बहुमत परिक्षण की नहीं कोई चिंता, देश के कानून से कोई नहीं जा सकता आगे, हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता, लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और वह हमारे पास है, कल हम लोग पहुंचेंगे मुंबई, हमारे साथ है 50 विधायकों का समर्थन, शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की है,’ वहीं बागी विधायक दीपक केसरकर ने पत्रकारों से कहा- ‘हम सबने कामख्या देवी के किए हैं दर्शन, महाराष्ट्र की जनता के लिए हमने मांगी दुआ, असम की जनता के लिए भी हमने दुआ मांगी की जल्द ही बाढ़ की स्थिति सुधर जाए’