‘अग्निपथ’ पर चल पढ़े ‘अग्निवीरों’ के लिए पीएम मोदी बनें ‘माफीवीर’- राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना: सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देश में आक्रोशित अग्निवीरों का नहीं थम रहा कोहराम, देश के कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं ने लगाई ट्रेनों और बसों में आग, तो केंद्र सरकार युवाओं के इस प्रदर्शन को शांत कराने के लिए कर रही है बड़े बड़े एलान, वहीं विपक्ष के निशाने पर आ गई है केंद्र सरकार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान आंदोलन की तरह इस बार देश के जवानों से माफ़ी मांगने की कही बात, शनिवार को ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा- 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का किया है अपमान, मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून लेने पड़ेंगे वापस, ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा’

राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना
राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना
Google search engine