UP में 1 बजे तक हुई 34.83 वोटिंग, कुंडा में गुंडागर्दी, बूथ कैप्चरिंग, फायरिंग के बीच मतदान जारी: उत्तरप्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी, 11 जिलों की 61 सीटों पर 1 बजे तक हुई 34.83% वोटिंग, प्रतापगढ़ के कुंडा में हो गया बड़ा बवाल, यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हुआ जानलेवा हमला, सपा के गुलशन बाहुबली राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव, गुलशन का दावा उनके काफिले पर हुई फायरिंग, जिसमें वह बच गए हैं बाल-बाल, गुलशन ने राजा भैया के समर्थकों पर फायरिंग का लगाया आरोप, प्रतापगढ़ की पट्‌टी सीट पर सपा जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज पर भी हुआ हमला, सपा ने कुंडा में चुनाव आयोग से 8 से 10 बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की, इससे पहले राजा भैया ने वोट डालने के बाद कहा था- ‘वह अखिलेश को नहीं बनने देंगे सीएम, इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को है तैयार

यूपी में एक बजे तक हुई 34.83 वोटिंग
यूपी में एक बजे तक हुई 34.83 वोटिंग
Google search engine