राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान आज, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

16611474 2b73 4249 81ea c6e9d3ceb47b
16611474 2b73 4249 81ea c6e9d3ceb47b

राजस्थान की चर्चित श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान आज, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले करणपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का हो गया था निधन, जिसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव कर दिए थे स्थगित, अब आज होगा यहां मतदान, इस सीट को जीतने के लिए चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस ने लगाया है अपना पूरा जोर, सम्भवत यह पहला ऐसा चुनाव है जहां दोनों ही पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं के हुए ताबड़तोड़ दौरे, भाजपा ने चुनाव से पहले ही अपने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर खेला है जीत का दांव, जिसका कांग्रेस ने किया है अच्छा खासा विरोध, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन के भी लगाए हैं आरोप, करणपुर विधानसभा चुनाव में 12 प्रत्याशी हैं मैदान में, 249 मतदान केन्द्रों पर 240826 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, 8 जनवरी को होगी मतगणना

Leave a Reply