उत्तरप्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, 1 बजे तक हुआ 37 प्रतिशत मतदान, टेनी ने डाला वोट: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, दोपहर 1 बजे तक 37.45% हुए मतदान, इनमें सबसे ज्यादा 41.21% वोट के साथ पीलीभीत पहले नंबर पर, वहीं 40.97% के साथ लखीमपुर खीरी है दूसरे नंबर पर, इसी बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों से आ रही रही है EVM से छेड़छाड़ की भी ख़बरें सामने, सपा प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप, लखीमपुर खीरी के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर EVM में डाली गई फेवीक्विक, सपा प्रत्याशी ने पार्टी के बटन को चिपकाने का लगाया आरोप, वहीं लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर कोई भी बटन दबाने पर निकल रही है बीजेपी की पर्ची, जिसके बाद दो घंटे के लिए रोका गया मतदान, अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर दी नई मशीने, वहीं लखीमपुर खीरी में वोट डालने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट, भारी सुरक्षा के बीच उन्हें खिमपुर खीरी के बनबीरपुर स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट, इस दौरान टेनी के सैकड़ों समर्थक भी मतदान केंद्र पर रहे मौजूद