विराट को मिला राहुल का साथ, कोहली के ट्रोल होने पर बोले गांधी- ‘ये लोग भरे हैं नफरत से, टीम को बचाओ’: T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर समर्थकों में है रोष, पाकिस्तान के बाद न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार के बाद विराट कोहली आये आलोचकों के निशाने पर, साथ ही एक अज्ञात सख्श ने विराट कोहली को दी बेटी के रेप की धमकी, जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आये हैं विराट कोहली के समर्थन में, राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रिय विराट, ये लोग भरे हैं नफरत से क्योंकि कोई उन्हें नहीं देता प्यार, उन्हें कर दो माफ, टीम को बचाओ’, इससे पहले भी पकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी के समर्थन में भी राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

विराट को मिला राहुल का साथ
विराट को मिला राहुल का साथ

Leave a Reply