विज का कांग्रेस पर तंज- राहुल का काम सुबह उठकर देश के खिलाफ बयान देना, सिद्धू ने लगाया उल्टा चश्मा: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला, लखीमपुर में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर विज ने कहा- विपक्षी पार्टियां है मुद्दा विहीन, ये दल देश में शांति करना चाहते हैं भंग’, साथ ही राहुल गांधी पर किया कटाक्ष- ‘पिछले काफी समय से सारा देश देख रहा है कि राहुल गांधी को रोज सुबह उठकर देश के खिलाफ कोई ना कोई जारी करना होता है बयान, लगता है उन्होंने अपना बना रखा है कुछ सीक्रेट एजेंडा’, विज ने नवजोत सिद्धू के बयान पर भी ली चुटकी, सिद्धू ने कहा था कि सियासत को है लहू पीने की लत, वरना मुल्क में है सब ठीक, सिद्धू के बयान पर विज ने कहा- ‘देश में चल रहा है सब कुछ ठीक, केवल सिद्धू ने लगाया है उल्टा चश्मा’, अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं अनिल विज

विज का कांग्रेस पर तंज(file photo)
विज का कांग्रेस पर तंज(file photo)
Google search engine