‘गुरु’ का अनशन ख़त्म, लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष जांच के लिए पहुंचा क्राइम ब्रांच: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में काफी दिनों से फरार मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र हुआ क्राइम ब्रांच के सामने पेश, क्राइम ब्रांच की टीम आशीष से कर रही है पूछताछ, वहीं पूरे मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू के जांच में शामिल होने के बाद पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपन अनशन किया खत्म, आशीष मिश्र के जांच में शामिल होने का वीडियो देखने के बाद सिद्धू ने किया अपना अनशन खत्म, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने आशीष मिश्र की गिरफ्तारी एवं जांच में शामिल ना होने को लेकर किया था भूख हड़ताल एवं मौन व्रत का एलान, अनशन खत्म होने के बाद बोले सिद्धू- ‘हमेशा सत्य की होती है जीत, राष्ट्र चलाने के लिए न्याय से बड़ा नहीं है कोई साधन, न्याय है तो सुशासन है, न्याय नहीं है तो कुशासन है, सत्य की इस लड़ाई में किसान भाईयों की हुई है जीत’

सिद्धू का अनशन हुआ खत्म
सिद्धू का अनशन हुआ खत्म

Leave a Reply