राजस्थान: पूर्व सीएम वसुधरा राजे ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, सोडाला एलिवेटर पर हुए हादसे को लेकर लिखा पत्र, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग, कहा- शुक्रवार को हुई कार दुर्घटना में जान गंवाने वाले होनहार अभ्यर्थी माडाराम के परिवार के दुःखों को मैं भली-भांती समझ सकती हूं, युवक की मां ने कोचिंग के लिए गहने तक गिरवी रख दिए, घटना ने परिवारों की खुशियों के साथ उनकी उम्मीदों पर फेर दिया पानी, प्रदेश की जनता से सड़क सुरक्षा के प्रति सघन जागृति अभियान में भागीदारी निभाने की अपील

Vashundhara Raje
Vashundhara Raje
Google search engine