प्रदेश में आलोवृष्टि से हुए फसल खराब को लेकर बोली वसुंधरा राजे- राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आंधी, तूफान व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, इस आपदा से किसानों की फसलें भी पूरी तरह तबाह हो चुकी है तथा कई जगह जनहानि भी हुई है, एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भीषण प्रकृति का कहर लोगों पर वज्रपात का काम कर रहा है, राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए की गई मुआवजे की घोषणा काफ़ी नहीं है, सरकार से आग्रह है कि इस प्राकृतिक आपदा में घायलों को भी उपचार के लिए मुआवज़ा प्रदान किया जाए, साथ ही जिन किसानों की फसल तबाह हुई है, उनकी तुरंत गिरदावरी करवाकर राहत कार्य शुरू किया जाए

320040 Vasundhra Raje
320040 Vasundhra Raje
Google search engine