तूफानी हाड़ौती दौरे पर बोलीं वसुंधरा राजे- ‘भगवान ने छप्परफाड़ की बारिश, आपदा रोकने के लिए करेंगे प्रार्थना’: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, खान में वसुंधरा राजे ने किया जनसंवाद, लोगों ने किया मैडम राजे का जोरदार स्वागत, मैडम राजे ने किया संबोधित- ‘कोविड के कारण आप लोगों से देरी से हुई मुलाकात, हाड़ौती क्षेत्र में भगवान ने छप्परफाड़ के दी बारिश, सोमवार को भगवान से आपदा रोकने के लिए करेंगे प्रार्थना,’ सांसद दुष्यंत सिंह भी हैं वसुंधरा राजे के साथ, चांद खेड़ी जैन मंदिर जाएंगी वसुंधरा राजे, सुधासागर जी महाराज का लेंगी आशीर्वचन, भारी बारिश से बने हालातों का जायजा लेने पहुंची हैं राजे, कल भी बारां के कई इलाकों का किया था हवाई सर्वे, अब आज भी हवाई सर्वे के साथ जमीनी हकीकत जानने के लिए करेंगी खानपुर के गांवों का दौरा, इससे पहले मैडम राजे ने आज सांसद कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की मुलाकात, बारां में मीडिया से बातचीत में मैडम राजे ने जमकर घेरा था राज्य सरकार को, कहा था- ‘जनता रो रही है, सरकार सो रही है, राजस्थान सीएम बाहर निकले और जनता की सुध लें’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा

Leave a Reply