वसुंधरा राजे ने पुलिस जवान रवि कुमार का बढ़ाया हौसला, रवि ने नहर में छलांग लगाकर बचाई थी महिला की जान: कोटा के गुमानपुरा में कचरा बीनते समय गिर गई थी नहर में, जब कांस्टेबल रवि कुमार गुर्जर ने देखा ये नजारा, तो बिना कुछ सोचे समझे अपने फर्ज को याद कर रवि ने नहर में छलांग लगा महिला को बचाया, रवि कुमार के इस साहसिक कार्य को देखते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बढ़ाया पुलिस जवान का हौसला, राजे ने ट्वीट कर लिखा- ‘कोटा की गुमानपुरा नहर में डूबी महिला को बचाने के लिए पुलिस के जवान रवि कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर जिस प्रकार से अपने कर्त्तव्य का पालन किया है, मैं उसकी करती हूं सराहना, आपके इस साहसिक कार्य ने देशभर में बढ़ाया है राजस्थान का मान’, कॉन्स्टेबल रवि कुमार के इस तरह से फर्ज अदायगी पर एसपी विकास पाठक ने उनकी पीठ थपथपाई

वसुंधरा राजे ने पुलिस जवान रवि कुमार का बढ़ाया हौसला
वसुंधरा राजे ने पुलिस जवान रवि कुमार का बढ़ाया हौसला
Google search engine