Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वसुंधरा लाईं किसानों के चेहरे पर 'खुशी', मात्र एक घंटे में राजफैड...

वसुंधरा लाईं किसानों के चेहरे पर ‘खुशी’, मात्र एक घंटे में राजफैड को शुरू करना पड़ा रजिस्ट्रेशन: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों की पीड़ा की दूर, वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी जानकारी, राजे ने ट्वीट में लिखा- ‘बीते दिनों मुझे बारां के अन्ता में समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केन्द्र पर राजफैड वेबसाइट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अचानक बंद होने की मिली थी सूचना, किसान भाइयों की इस चिंता को समझते हुए सांसद दुष्यंत सिंह के सहयोग से हमने राजफैड कार्यालय से किया संपर्क, और आपको जानकर हर्ष होगा कि मात्र एक घंटे में ही वेबसाइट के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद दोबारा शुरू करवाई दी गई, जिसके परिणामस्वरूप निराश किसानों ने ना सिर्फ उचित दामों पर बेची अपनी फसल, बल्कि उनके चेहरों पर लौट आई मुस्कान’, अंता सहित आसपास के इलाके के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह का जताया आभार

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
‘दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करने में जुटी गहलोत सरकार’-राजेन्द्र राठौड़: RSS प्रचारक का नाम एसीबी की FIR में आने का मामला, प्रदेश में इस मामले को लेकर गर्माई सियासत, भाजपा मुख्यालय में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की प्रेसवार्ता, दोनों नेताओं ने गहलोत सरकार और एसीबी को लिया आड़े हाथ, साथ ही सरकार के अधिकारियों को इशारों इशारों ने दे दी हिदायत,राजेन्द्र राठौड़ का बयान- ‘गहलोत सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा से कम नहीं, सरकारी एजेंसियों का हो रहा बेजा इस्तेमाल, दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रही है गहलोत सरकार, प्रदेश में एसीबी का पहला मामला जिसमें ना तो कोई परिवादी है और ना ही पीड़ित, एक कूट रचित वीडियो के आधार पर राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की साजिश, बीजेपी सरकार के इस कदम पर बैठने वाली नहीं है चुप, संसद से सड़क तक किया जाएगा एक’, राजेन्द्र राठौड़ ने वीडियो को तेलंगाना FSL लैब में भेजने पर उठाए सवाल, राठौड़ ने एसीबी से किया सवाल- ‘कथित वीडियो को सेंट्रल FSL लैब क्यों नहीं भेजा गया?’, राठौड़ ने कहा- ‘जब सरकार पर संकट आया था, सरकार पांच सितारा होटल में कैद थी, तब भी ऑडियो वायरल हुए थे, एसीबी ने मामला दर्ज भी किए थे कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ, पूर्व डिप्टी सीएम और 16 विधायकों का था मामले में नाम, लेकिन फिर उन सभी मामलों को किसके इशारे पर लिया गया वापस?’, राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- ‘कांग्रेस के विधायक ने ही कहा उनके फोन हो रहे हैं टेप, कांग्रेस के विधायक भरतसिंह गहलोत सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लगा चुके हैं आरोप’, राठौड़ ने एकल पट्टा प्रकरण, ज्योति खंडेलवाल के वीडियो और IAS निर्मला मीणा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले भी उठाए, राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार की ब्यूरोक्रेसी को दी हिदायत- ‘समय चक्र घुम रहा है, कानून के अनुसार करें काम, वरना आने वाला समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा’, अरुण चतुर्वेदी ने कहा- सत्ता आती-जाती रहती है अधिकारी अपनी चाल नहीं बदले, अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश ना करें’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img