वसुंधरा लाईं किसानों के चेहरे पर ‘खुशी’, मात्र एक घंटे में राजफैड को शुरू करना पड़ा रजिस्ट्रेशन: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों की पीड़ा की दूर, वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी जानकारी, राजे ने ट्वीट में लिखा- ‘बीते दिनों मुझे बारां के अन्ता में समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केन्द्र पर राजफैड वेबसाइट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अचानक बंद होने की मिली थी सूचना, किसान भाइयों की इस चिंता को समझते हुए सांसद दुष्यंत सिंह के सहयोग से हमने राजफैड कार्यालय से किया संपर्क, और आपको जानकर हर्ष होगा कि मात्र एक घंटे में ही वेबसाइट के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद दोबारा शुरू करवाई दी गई, जिसके परिणामस्वरूप निराश किसानों ने ना सिर्फ उचित दामों पर बेची अपनी फसल, बल्कि उनके चेहरों पर लौट आई मुस्कान’, अंता सहित आसपास के इलाके के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह का जताया आभार
RELATED ARTICLES