अब धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की होगी सजा – लव जिहाद पर सख्त हुई योगी सरकार: उत्तरप्रदेश कैबिनेट ने पास किया लव जिहाद पर अध्यादेश, मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पास किया गया अध्यादेश, अध्यादेश के मुताबिक- धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की होगी सजा, वैसे धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का है प्रावधान, लेकिन अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ होता है ऐसा तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की होगी सजा, इसके अलावा रजामंदी से धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को देनी होगी दो महीने पहले सूचना
RELATED ARTICLES