लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार में महागठबंधन के सहयोगी उपेंद्र कुशवाह की पार्टी आरएलएसपी बिखर गई है. पार्टी के दो विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बाद आरएलएसपी के विधायक दल का जेडीयू में विलय कर दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार में आरएलएसपी के दो ही विधायक थे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर लगातार चल रही अनबन के बाद कुशवाह ने एनडीए को छोड़ दिया था. इसके बाद कुशवाह ने महागठबंधन में शामिल हो कर दो सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनके दोनों उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा. बिहार की 40 सीटों में से 39 सीट एनडीए के खाते में गईं जबकि सिर्फ एक सीट महागठबंधन की साथी कांग्रेस को मिली.
आरएलएसपी के दो विधायको के जेडीयू में शामिल होने के बाद बिहार विधानसभा में जेडीयू के विधायकों की संख्या 73 हो गई है. गौरतलब है बिहार विधानसभा में आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, आरएलएसपी के दो, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के एक और 7 अन्य विधायक जीतकर आए थे.