सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा की अनूठी पहल, घूंघट प्रथा मुक्त करने वाली ग्राम पंचायत को देंगे 25 लाख: सिरोही के शिवगंज से खबर, सीएम सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा की सराहनीय पहल, घूंघट प्रथा के खिलाफ विधायक संयम लोढा की अनूठी पहल, शिवगंज पंचायत समिति की बैठक में लोढ़ा ने किया ऐलान- ‘शत प्रतिशत घूंघट प्रथा मुक्त करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 25 लाख रुपए, विधायक कोष से यह राशि देने का किया ऐलान’, लोढ़ा ने कहा- ‘सीएम गहलोत ने घूंघट प्रथा के खिलाफ छेड़ रखा है अभियान, हमें इसे बढ़ाना है आगे, जो भी ग्राम पंचायत इसे करेगा लागू, उसके लिए विधायक कोष के जारी करूंगा 25 लाख की राशि’, सीएम गहलोत के खास सिपहसालार माने जाते हैं संयम लोढ़ा, सियासी कलह के दौरान सीएम गहलोत के साथ डटकर खड़े रहे थे लोढ़ा

सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा की अनूठी पहल
सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा की अनूठी पहल
Google search engine