राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की अनूठी मांग, घोघरा ने की भील प्रदेश की मांग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में चल रहे विधायकों से वन टू वन संवाद के बाद पत्रकारों से बोले घोघरा, कहा- भील प्रदेश बनना चाहिए, जिससे आदिवासियों के हकों की हो सके पूर्ति, भील प्रदेश बनता है तो रहेगा अच्छा, भील प्रदेश में आएंगे मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात के आदिवासी बेल्ट के हिस्से, इस अनूठी मांग से सियासी गलियारों में सुर्खियों में है घोघरा, विधायक गणेश घोघरा बोले- वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में किसके साथ होंगे, इस सवाल पर कहा- मैं आलाकमान के हूं साथ, लेकिन अगर गहलोत का चेहरा घोषित किया जाता है तो मैं करूँगा समर्थन