आदिवासी विधायकों का गहलोत को साथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में वन टू वन संवाद के बाद एक सुर में बोले 4 आदिवासी विधायक, कांग्रेस सरकार रिपीट करवानी हो तो अशोक गहलोत का चेहरा लाना होगा, संवाद के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक, आदिवासी विधायक गणेश घोघरा, रमिला खड़िया, रामलाल मीणा, नगराज मीणा एक सुर में बोले- अशोक गहलोत बनेंगे चौथी बार भी मुख्यमंत्री, चौथी बार गहलोत सरकार, वागड़ अंचल के प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने कहा- गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाकर लेंगे दम, आलाकमान कोई भी चेहरा करे तय, हम तो अशोक गहलोत के साथ थे और रहेंगे, धरियावद विधायक नगराज मीणा ने कहा- चौथी बार सीएम अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे, आलाकमान दूसरा चेहरा क्यों लाएगा, चुनाव अशोक गहलोत ही जितवा सकते हैं, निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया बोली – मैं गहलोत के साथ हूं ओर रहूंगी, विधायक गणेश घोघरा बोले- मैं हूं आलाकमान के साथ, लेकिन अगर गहलोत का चेहरा घोषित किया जाता है तो मैं करूँगा समर्थन