केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुपकार गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला, गुपकार गठबंधन को बताया गुपकार गैंग, कांग्रेस को गुपकार पर अपना रूख साफ करने को कहा, शाह ने कहा कि गुपकार गैंग ने किया तिरंगे का अपमान, इससे जुड़े संगठन देश के खिलाफ, विदेश दखल के लिए कोशिशें करने का लगाया आरोप, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित घाटी के कई नेता शामिल हैं गुपकार गठबंधन में, एनसी, पीडीपी के अलावा सीपीआई(एम), पीपल्स कांफ्रेंस (पीसी), जेकेपीएम और एएनसी शामिल हैं इस गठबंधन में, 370 हटाने और जम्मू कश्मीर का झंडा फिर से लागू करने की मांग
RELATED ARTICLES