आम बजट-2022: RBI का डिजिटल रूपी होगा लॉन्च, इसका फायदा- बिटकॉटन जैसा नहीं होगा जोखिम: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आम बजट, भारत में रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने का भी किया गया ऐलान, बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में जोखिम वाले निवेश की जगह नए सुरक्षित निवेश का विकल्प किया जा रहा है पेश, वित्त मंत्री ने कहा- ‘वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी करेगी लॉन्च’, वित्त मंत्री ने कहा- ‘ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी, आरबीआई 2022-23 से इसे करेगा जारी’ क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा

आम बजट-2022: आरबीआई का डिजिटल रूपी करेगी लॉन्च
आम बजट-2022: आरबीआई का डिजिटल रूपी करेगी लॉन्च

Leave a Reply