दिल्ली से लौटे टीएस सिंहदेव का बयान- CM बदलने का फैसला हाईकमान के पास, पंजाब में बदल गया तो..: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कथित फॉर्मूले पर सियासत तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई हलचल, दिल्ली से रायपुर लौटे टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान- पंजाब में सीएम बदल गया तो क्या ये अचानक हुआ?, अचानक पंजाब में भी कुछ नहीं हुआ, लेकिन हुआ है बड़ा फैसला, यह हाईकमान की इच्छाशक्ति को करता है प्रदर्शित, सीएम बदलने पर हाईकमान का फैसला है सुरक्षित, ये हाईकमान का है विशेषाधिकार, फैसला भी आएगा उन्हीं के पास से, इसमें समय सीमा की नहीं रहती बात’, सिंह देव ने कहा- ‘अचानक हमने देखा कि पंजाब में आ गया निर्णय, हमने नहीं सोचा था कि पंजाब में आएगी ऐसी स्थिति, कई कारण रहते हैं, उनके आधार पर हाईकमान लेता है निर्णय’, छ्त्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएससिंह देव के बीच तनावपूर्ण हैं रिश्ते: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कथित फॉर्मूले पर सियासत तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई हलचल, दिल्ली से रायपुर लौटे टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान- पंजाब में सीएम बदल गया तो क्या ये अचानक हुआ?, अचानक पंजाब में भी कुछ नहीं हुआ, लेकिन हुआ है बड़ा फैसला, यह हाईकमान की इच्छाशक्ति को करता है प्रदर्शित, सीएम बदलने पर हाईकमान का फैसला है सुरक्षित, ये हाईकमान का है विशेषाधिकार, फैसला भी आएगा उन्हीं के पास से, इसमें समय सीमा की नहीं रहती बात’, सिंह देव ने कहा- ‘अचानक हमने देखा कि पंजाब में आ गया निर्णय, हमने नहीं सोचा था कि पंजाब में आएगी ऐसी स्थिति, कई कारण रहते हैं, उनके आधार पर हाईकमान लेता है निर्णय’, छ्त्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएससिंह देव के बीच तनावपूर्ण हैं रिश्ते