लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है- वरुण गांधी: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी एक बार फिर लखीमपुर खीरी मामले को लेकर हुए मुखर, गांधी ने ट्वीट करते हुए इस पुरे मामले को हिंदू बनाम सिंख की लड़ाई बनाये जाने का किया दावा, लिखा- ‘लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है, यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है बल्कि इन फॉल्ट-लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना है खतरनाक जिसे ठीक करने में लग गई एक पीढ़ी, हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर नहीं रखना चाहिए राजनीतिक लाभ’, इससे पहले भी कई बार वरुण गांधी किसानों के प्रदर्शन को लेकर कई बार जार चुके हैं अपना असंतोष जाहिर, वहीं लखीमपुर खीरी की घटना के संदर्भ में उन्होंने उठाये थे सरकार की मंशा पर भी सवाल

लखीमपुर खीरी मामले पर वरुण गांधी का बड़ा बयान
लखीमपुर खीरी मामले पर वरुण गांधी का बड़ा बयान

Leave a Reply