‘आज मेरा घर टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगा उद्धव ठाकरे’, मुंबई लौटते ही आई कंगना रानौत की पहली प्रतिक्रिया, वीडियो जारी कर दी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती, बोली कंगना, ‘उद्धव ठाकरे..तुझे क्या लगता है तुने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है, आज मेरा घर टूटा है लेकिन कल तेरा घमंड टूटेगा, तुमने मुझपर बहुत बड़ा अहसान किया है, ये क्रूरता और आतंक है, इसके कुछ मायने हैं…’ अंत में बोली कंगना ‘जय हिंद जय महाराष्ट्र’

Kangana 2
Kangana 2
Google search engine