तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज उपवास: कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 64वें दिन भी जारी, 26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना के बाद किसानों ने की थी 30 जनवरी (शहीद दिवस) को उपवास की घोषणा, इस दौरान किसान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ऱख रहे हैं उपवास, किसान क्रांतिकारी यूनियन ने हरियाणा सरकार से की मांग, इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए की मांग

Today farmers fast in protest against all three agricultural laws
Today farmers fast in protest against all three agricultural laws
Google search engine

Leave a Reply