किसानों को राहत देने के लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लिखा सीएम अशोक गहलोत को पत्र, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपसे मेरा निवेदन है की हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाया गया है, इस शुल्क का सीधा-सीधा प्रभाव किसान भाइयों पर पड़ रहा है और प्रदेश का किसान ओलावृष्टि एवं टिड्डी दल के प्रकोप के कारण पहले से ही दयनीय हालात में है, अतः आपसे मेरा निवेदन है कि इस 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क को वापस लेकर किसानों को राहत प्रदान करें

2019 12 08~2g5z5 Nl
2019 12 08~2g5z5 Nl
Google search engine