राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा आज पेश किए गए लेखानुदान बजट पर नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह करने का कर रही है काम, पेंशन बढ़ाने की कर रहे हैं बात, राजस्थान में मिनिमम गारंटी कानून हो चुका है लागू, जिसमें ऑटोमेटिक बढ़नी है पेंशन, जिनका कानून बन चुका उनको पढ़ रहे हैं बजट में, वापस जनता में बहम पैदा करने की कर रहे हैं कोशिश, एससी, एसटी, आदिवासी, मजदूर, किसान, प्रदेश का आम जनता की तरक्की की बात बताते, राजस्थान की तुलना कर रहे हैं पंजाब से, हम पर कर्ज बढ़ाने का लगा रहे हैं आरोप, ये लोग ढाई गुना कर्ज छोड़कर गए थे, हम डेढ़ गुना कर्ज छोड़ कर गए हैं, हमसे भी दुगना ज्यादा घाटे का कर रहे हैं काम, हमने जो काम किया, उन्ही कामों को इन्होंने कर दिया पेश, इस सरकार का नहीं है कोई विजन, प्रदेश को आगे बढ़ने का नहीं कर रहे कोई खाका तैयार, किसान की सम्मान निधि को 12 हजार करना चाहिए था, जिसको इन्होंने कर दिया 8 हजार, डीजल पेट्रोल के अंदर वेट कम करने की बात करते हैं, उसका तो जिक्र ही बजट में नहीं है, डीजल-पेट्रोल के दामों को कम करने का तो इस बजट में जिक्र ही नहीं हुआ, भाजपा के लोग आज भी सदन की मर्यादाओं का नहीं कर रहे हैं पालन, यह बजट है निराशाजनक, प्रदेश की जनता की उम्मीद पर यह बजट नहीं उतरा खरा