राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज पेश किया लेखानुदान बजट, वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा सदन में पेश किया गया लेखानुदान बजट, इस बजट को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया आई सामने, पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज जो बजट रखा, लेखानुदान बजट मांगे पारित करवाई, इस बजट में कुछ भी नहीं है नया, केंद्र सरकार ने जो बजट दिया है, उसको किया गया है कॉपी पेस्ट, इस बजट में नहीं दिखा कोई विजन, वही पुराना राग अल्पाते हुए, जो महामहिम राज्यपाल द्वारा अभिभाषण में कहलवाया गया था, हमारी गत सरकार की बुराइयां करने का काम किया है, इसके अलावा इस बजट में नहीं है कोई विजन, इन्होंने बजट में कहा है कि हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 15 प्रतिशत पैसे बढ़ाएंगे, इसका तो हमने मिनिमम गारंटी कानून ही पारित कर दिया, हमने बजट में घोषणा की थी 15 प्रतिशत ऑटोमेटिक ही बढ़ जाएगी, चाहे वह आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बात हो, आज के बजट में कुछ भी नया नहीं, हम पर जो आरोप लगाते थे ऋण लेने का, इन्होंने जो बजट पेश किया है उसका हिसाब देखेंगे तो हमसे ज्यादा का अनुमानित इन्होंने रखा है बजट, इनकी कथनी और करनी में है अंतर, केवल प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर यह अपने लोकसभा चुनाव की वेतरनी को करना चाहते हैं पार, राजस्थान में एक भी ऐसी घोषणा नहीं हुई जिस आशा उम्मीद के साथ राजस्थान की जनता ने इनको दिया वोट, उन वर्गों के लिए किसी तरह की नहीं हुई कोई घोषणा, रोडवेज में हमने कर दी थी 50 प्रतिशत की छूट