ॊ
गहलोत सरकार के तीन मंत्री दिल्ली दरबार में, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की रखेंगे मांग-राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत के सिपहसालार दिल्ली में, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा दिल्ली दौरे पर, मंत्रियों के समूह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाकात, तीनों मंत्री केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मण्डाविया से भी करेंगे मुलाकात, केन्द्र सरकार के सामने रखेंगे ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने की मांग, राज्य सरकार का कहना है कि बीते दिनों केन्द्र सरकार की ओर से राज्य को आवंटित किए गए मेडिकल ऑक्सीजन के कोटे की बड़ी खेप की गुजरात के जामनगर से आपूर्ति होनी थी, लेकिन वह अभी तक नहीं मिल पाई है. गुजरात के साथ-साथ ओडिशा और झारखंड से भी राजस्थान को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में टैंकरों की आ रही है कमी
ॊ