अलवर पहुंचीं मैडम राजे के स्वागत के लिए उमड़े हजारों कार्यकर्ता, अभिभूत हुईं पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात: निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को अलवर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हुआ जोरदार स्वागत, देर शाम पहुंची मैडम राजे के स्वागत के लिए सुबह से हजारों कार्यकर्ता खड़े आए नजर, वहीं मैडम राजे के कट्टर समर्थक रोहिताश्व शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किया जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन, अपनी नेता के स्वागत के दौरान लोगों का साफ नजर आया जोश, महिला युवा सभी फूलों से उनका स्वागत करते हुए दिए दिखाई, इस दौरान अलवर सर्किट हाउस में स्वागत के लिए उमड़े हजारों समर्थकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई, स्वागत से अभिभूत पूर्व सीएम राजे ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश की जनता ने दिया है उनका साथ, उसी साथ और विश्वास की बदौलत खड़ी हुई हूं आज, इस दौरान- प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो…, वसुंधरा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं… जैसे नारों से गूंज उठा पूरा सर्किट हाउस, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीधे निजी कार्यक्रम में चली गईं मैडम राजे

मैडम राजे के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
मैडम राजे के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
Google search engine

Leave a Reply