‘जो कभी धुआं उड़ाते थे वो धुंआ हो गए’- अखिलेश यादव ने साधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथा पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान हुआ तेज, सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग हुई तेज, इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना, अखिलेश ने बिना सीएम योगी का नाम लिए साधा निशाना, कहा- ‘वो कानून व्यवस्था की करते हैं बात और उनकी सरकार में आईपीएस हैं फरार, इनामी माफिया के लिए जौनपुर में पुलिस कप्तान पिच बनवा कर खिला रहे थे, उन्नाव में जिस पर आरोप था मुख्यमंत्री उसे कार्यालय में बुलाकर बचाना चाह रहे थे पुलिस से, गर्मी निकालने वाले को टीवी पे देखा न जो कभी धुआं उड़ाते थे वो धुंआ हो गए, बीजेपी सरकार जो राशन दे रही है वो मिलेगा सिर्फ मार्च तक, दिल्ली के बजट में इसके लिए नहीं है पैसा, सपा जब सरकार में आएगी तो जब तक सरकार रहेगी गरीबों को मिलता रहेगा राशन, वो भी सरसों के तेल और घी वाला’

'जो कभी धुआं उड़ाते थे वो धुंआ हो गए'
'जो कभी धुआं उड़ाते थे वो धुंआ हो गए'

Leave a Reply