कांग्रेस मुक्त भारत करने वाले खुद हो जाएंगे मुक्त, पार्टी बसती है लोगों के दिलों में- सीएम गहलोत: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पीसीसी में हुआ झंडारोहण, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित सरकार के मंत्री और पदाधिकारी रहे मौजूद, मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा- रायपुर में जो साधु संतों का सम्मान लेकिन जो कुछ कहा गया शर्मनाक, एक साधु ने तो मंच ही छोड़ दिया था, महात्मा गांधी का अपमान करना जितनी निंदा की जाए वो कम है, सोचिए देश किस दिशा में जा रहा, कांग्रेस मुक्त भारत करने वाले खुद हो जाएंगे मुक्त, पार्टी बसती है लोगों के दिलों में, देश में लोकतंत्र है खतरे में’, मध्यप्रदेश के रायपुर में धर्म संसद में महात्मा गांधी के संत कालीचरण दास ने कहे थे अपशब्द