हरीश रावत-हरक सिंह रावत की होटल में मुलाकात से फिर गरमाई सियासत, घर वापसी की अटकलों को लगे पंख: तीन तीन पहले ही कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की घोषणा कर भाजपा की धामी सरकार की नींद उड़ा चुके काबीना मंत्री हरक सिंह रावत की वजह से आज फिर भाजपा की बढ़ गई धड़कनें, पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ दून के एक होटल में हरक सिंह की मुलाकात की चर्चाओं ने गरमा दिया सियासी पारा, हरक ने हरीश के साथ एक ही वक्त एक ही होटल परिसर में होने की बात तो स्वीकार की लेकिन रावत से मुलाकात की बात को कर दिया खारिज, मामला है बीते रोज रात 9.30 बजे का, सोशल मीडिया पर प्रदेश की राजनीति के सबसे हॉट दोनों रावतों की मुलाकात की चर्चा चली तो भाजपा भी कुछ समय के लिए हो गई असहज, सूत्रों के अनुसार खुफिया कर्मियों ने भी होटल में जाकर दोनों रावतों की मुलाकात की तस्दीक करने की कोशिश की

हरीश रावत-हरक सिंह रावत की होटल में मुलाकात से फिर गरमाई सियासत
हरीश रावत-हरक सिंह रावत की होटल में मुलाकात से फिर गरमाई सियासत
Google search engine