राम को मानने वालों को नकली हिंदू बताने वाले पहले बताएं राहुल गांधी के दादा की क्या थी जाति- दिलावर: BJP प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने एक बार फिर बोला कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी के हिंदू व हिंदुत्ववादी वाले बयान पर दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से सवाल हैं पूछे, दिलावर ने पूछा- ‘मुसलमान का पोता अब हो गया है हिंदू, बताओ राहुल गांधी हैं कौन सी जाति के, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व भावी अध्यक्ष राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व को कर रहे हैं परिभाषित, ये हो गए हैं बहुत बड़े विद्वान, यानी ये हैं असली हिंदू, इनके दादा की जाति क्या थी, इनकी मां कौन से धर्म की है, इनकी बहन कौनसे धर्म में हुई है शादी, इनके पिताजी के पिताजी मुसलमान, मां ईसाई, बहन की शादी हुई है ईसाई धर्म में, भगवान राम, कृष्ण को मानने वालों को नकली हिन्दू बता रहे हो और हिंदू व हिंदुत्व की गढ़ रहे हैं परिभाषा, कांग्रेसी, लालच व सत्ता में आने के कारण इस देश का कर रहे हैं अपमान, कुछ तो शर्म करो, हिंदुस्तान का क्यों कर रहे हो अपमान, इस देश के करोड़ों हिंदुओं का क्यों कर रहे हो अपमान, महाभारत, रामायण और तुलसीदास को क्यों ठहरा रहे हो झूठा, कुछ शर्म करो, भगवान आपको नहीं करेगा माफ’