जो डरपोक हैं वो भागकर गए हैं गुवाहाटी, दम है तो इस्तीफा देकर लड़ें चुनाव- ठाकरे ले निशाने पर बागी: महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्राम अपने चरम पर, सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरे शिवसैनिकों के बीच से आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर साधा निशाना, आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘दुख है कि जिस असम में बाढ़ आई है, जहां लोगों के लिए रहने के लिए जगह नहीं है वहां विधायकों पर किया जा रहा है पैसा खर्च, यह बात लोगों को सोचनी चाहिए, इस देश में लोकशाही है या नहीं यह भी सोचना जरूरी है क्योंकि BJP इसको विकल्प की तरह ले रही है, जो डरपोक हैं बीजेपी से डरते हैं वो भागकर गुवाहाटी चले गए, लेकिन फिर भी वहां मौजूद करीब 15 से 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं, जो वहां बैठे हैं और कर रहे हैं हिंदुत्व और लोकतंत्र की बात, दम है तो वे इस्तीफा देकर फिर से लड़े चुनाव’, वहीं सूत्रों के अनुसार मुख्यम्नत्री उद्धव ठाकरे के इमोशनल कार्ड के इत्तर एक और विधायक पहुंच चूका है गुवाहाटी

'जो डरपोक हैं वो भागकर गए हैं गुवाहाटी'
'जो डरपोक हैं वो भागकर गए हैं गुवाहाटी'
Google search engine