रामपुर के बाद आजमगढ़ में भी लहराया भगवा, निरहुआ ने यादव को 11 हजार वोटों से दी शिकस्त: उत्तरप्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने ढहाया समाजवादी पार्टी का किला, रामपुर के बाद आजमगढ़ में भी लहराया भगवा, आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने की बड़ी जीत हासिल, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 11212 वोटों से दी शिकस्त, जीत हासिल करने के बाद निरहुआ ने इसे बताया जनता की जीत, दोपहर तक दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चल रहे थे आगे लेकिन नतीजा आया बीजेपी के पक्ष में, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों जीते हुए प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- ‘आभार आजमगढ़ वासियों, एक बार फिर नकारात्मक सोच और विध्वंसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात ताकतों को, परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश जनता ने दिया है कि अब परिवारवादियों, जातिवादियों, सांप्रदायिक उन्माद को भड़काने वाली माफिया को प्रश्रय देने वाली पार्टियों को जनता स्वीकार करने वाली नहीं है’