जिन्हें सबकुछ दिया वो बड़े हो गए और हमें भूल गए- ठाकरे ने दिया इस्तीफा तो बागियों पर साधा निशाना: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफा देने का किया एलान, उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘कुछ अच्छा हो तो उसे लग जाती है नजर, आज तक मुझे आपने बहुत प्रेम दिया, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, हमारे अपने लोग अब बड़े हो गए हैं और जिनको हमने बड़ा बनाया वो हमें भूल गए हैं, जिनको कुछ नहीं दिया वो हमारे साथ हैं, राज्यपाल महोदय का भी शुक्रिया, एक पत्र मिलने पर राज्यपाल ने बड़ा फैसला ले लिया, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, कैबिनेट बैठक में मुझसे कांग्रेस और NCP ने मंत्रिमंडल से निकलने की भी पेशकश की, बागियों की नाराजगी आखिर किस बात की है? नाराजगी थी तो मुझसे आकर करते बात, केंद्र के आदेश के बाद शिवसैनिकों को घरों में रहने का आदेश दिया जा रहा है, किसके पास कितनी संख्या है उससे मुझे मतलब नहीं’
RELATED ARTICLES