Politalks.News/HanumanBeniwal. बुधवार को RLP संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान जिले के खींवसर, मुंडवा व नागौर ब्लॉक सहित अन्य स्थानों के किसानों ने सांसद से समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर सांसद बेनीवाल ने तत्काल दूरभाष पर नागौर जिला कलक्टर व नागौर में कार्यरत अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता व अन्य उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. सांसद बेनीवाल ने दूरभाष पर वार्ता करके किसानो को 6 घंटे की विद्युत आपूर्ति बिना किसी ट्रिपिंग के देने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य उपभोक्ताओं को भी समय पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के भी अधिकारीयों को सांसद बेनिवल ने निर्देश दिए.
बुधवार को जनसुनवाई के दौरना विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए अधिकारीयों से कहा कि, ‘भीषण गर्मी में समय पर बिजली नहीं मिलने से कृषि व घरेलू उपभोक्ता दोनो परेशान है.’ सांसद की जन सुनवाई में नागौर जिले के साथ राज्य के अन्य कई जिलों के लोग भी आए. सांसद ने सभी की समस्याओ को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिए. जिले के खींवसर क्षेत्र के ग्राम बिरलोका में 220 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाने पर क्षेत्र के बिरलोका, पापासनी, पांचला सिद्धा,पिपलिया, साटिका, खटोड़ा, सैनिक नगर, ईशरनावड़ा सहित कई गांवो के लोगो ने सांसद हनुमान बेनीवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया.
यह भी पढ़े: उदयपुर निर्मम हत्याकांड के निकले पाकिस्तान कनेक्शन, NIA ने UAPA के तहत किया मामला दर्ज
इस अवसर पर किसान नेता लालाराम तरड़, बिरलोका सरपंच भगाराम नायक व इसी गांव के भंवरलाल पारीक, बिशनसिंह रावलोत, भंवरलाल सुथार, गुलासर के दल्लाराम हुड्डा, जसनाथपुरा के मगाराम, मूलाराम बेनीवाल, पिपलिया सरपंच दशरथ बेनीवाल, गणेश डूडी, साटिका के सोनाराम जाखड़, मालाराम जाखड़, पापासनी सरपंच श्रीराम सियाग, खींवसर के पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य पूनाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि किशन हुड्डा सहित दो दर्जन से अधिक लोगो ने सांसद का अभिनंदन किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जीएएसएस जल्द स्वीकृत करवाएंगे.’
बुधवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर रहकर जन समस्याओ को सुना. जन सुनवाई में भोपालगढ़ क्षेत्र के कुड़ी गांव के किसानों ने सांसद को अवगत करवाया कि नागौर कृषि मंडी में उनका भुगतान अटका हुआ है. किसानों की इस समस्या को सुनकर सासनाद हनुमान बेनीवाल ने तत्काल कृषि मंडी सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर किसानों का अटका भुगतान तत्काल दिलवाने के निर्देश दिए. वहीं मकराना पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 219/22 के संदर्भ में हत्या से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष ने सांसद हनुमान बेनीवाल को मामलें में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले में जांच करवाने से जुड़ी मांग रखी. इस पर सांसद ने मामलें में निष्पक्ष उच्च स्तरीय अनुसंधान करवाने का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़े: 2012 में अपने नहीं बल्कि मुलायम सिंह के दम पर अखिलेश बने थे मुख्यमंत्री- राजभर के निशाने पर यादव
वहीं नागौर शहर के बड़ली मौहल्ले के निवासियों ने सांसद से शहर में बढ़ती चोरियों के मामलों का खुलासा करवाने की मांग की. इस पर सांसद ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द चोरी से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए साथ ही पेयजल व अन्य सार्वजनिक समस्याएं भी सामने आई.