18 से 44 आयुवर्ग वालों को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं, सीधे लगवा सकेंगे टिका: कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की नहीं होगी जरूरत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदले नियम और नए आदेश किए जारी, 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर लगवा सकेंगे कोरोना का टीका, हालांकि टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, इस तरह पहले से बुकिंग के बिना भी अब सीधे ऑनसाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए लगवा सकेंगे टीका, कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोगों के न पहुंचने की मिल रही थी शिकायतें, ऐसी स्थिति में कई जगहों से टीकों के खराब होने की भी आ रही थीं खबरें, इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव में भी लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा था सामना, इन रिपोर्ट्स के आधार पर ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया यह फैसला

corona vaccine above age 18 1618840804
corona vaccine above age 18 1618840804
Google search engine