‘यह अटल सत्य है आदिवासी मीणा हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे’- अलवर में लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय: प्रदेश में रविवार का पूरा दिन रहा बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नाम रहा, आमागढ़ विवाद में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज अलसुबह ही किले पर फहरा दिया मीणा समाज का झंडा, उसके बाद पुलिस ने डॉ किरोड़ी मीणा को गिरफ्तार कर रिहा भी कर दिया, इस सबके बीच अलवर तक गया हिन्दू धर्म विवाद, राजधानी में उठे विवाद के बाद अचानक अलवर शहर के पास मालाखेड़ा रोड पर लगा एक होर्डिंग बना खासा चर्चा का विषय, होर्डिंग पर एक तरफ किरोड़ी लाल मीणा की लगी है फ़ोटो, दूसरी तरफ लिखी है डॉ मीणा द्वारा बोली गई हिंदू वाली बात, लिखा है- ‘यह अटल सत्य है आदिवासी मीणा हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे,’ हालांकि, इसका अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता ने नहीं दिया है जवाब
RELATED ARTICLES