‘हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि…’ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी विधायक को दिया जोरदार जवाब: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने कर दी थी शिवसेना के मुख्यालय को विवादित टिप्पणी, लाड ने कहा- ‘अगर जरूरी हुआ तो मध्य मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को कर दिया जाएगा ध्वस्त’, हालांकि लाड ने बाद में टिप्पणी वापस लेते हुए कर दिया था खेद भी व्यक्त, लेकिन लगता है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रसाद लाड को नहीं किया माफ, आज बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने निकाली अपनी भड़ास, ठाकरे ने बीजेपी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा- ‘धमकाने वाली भाषा नहीं की जाएगी बर्दाश्त और इसे बोलने वालों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब,’ सीएम ठाकरे ने आगे कहा- किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि, हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा व्यक्ति अपने पैरों पर नहीं हो पाएगा खड़ा,’ इस दौरान ठाकरे ने अपनी तीन- पार्टियों वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को बताया “ट्रिपल सीट” सरकार

img 20210801 221435
img 20210801 221435
Google search engine