ये मेरी निजी लड़ाई नहीं, हक और सच के लिए लड़ता रहूंगा, नैतिकता से नहीं करूंगा समझौता- सिद्धू: इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान- ये मेरी निजी लड़ाई नहीं, हक और सच की लड़ता रहूंगा लड़ाई, नैतिकता से नहीं करूंगा किसी भी तरह का समझौता, मैंने कभी नहीं किया आलाकमान को गुमराह, सिस्टम में गड़बड़ी नहीं है बर्दाश्त, दागी नेताओं और अफसरों को फिर नहीं ला सकते, जिंदा हो तो जिंदा दिखना है जरूरी, पंजाब की बेहतरी के लिए जारी रहेगी मेरी लड़ाई, नवजोत सिंह सिद्धू ने कल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया है इस्तीफा, मंत्रिमंडल विस्तार और अफसरों की नियुक्ति में नहीं चलने से हैं नाराज, इस्तीफे के बाद वीडियो जारी कर दिया है बयान

नैतिकता से नहीं करूंगा समझौता- सिद्धू
नैतिकता से नहीं करूंगा समझौता- सिद्धू

Leave a Reply