गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का न होगा विस्तार और न होगा फेरबदल, बल्कि होगा चौंकाने वाला पुनर्गठन!: गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सूत्रों की मानें तो गहलोत मंत्रिमंडल का न होगा विस्तार और न होगा फेरबदल, बल्कि नए सिरे से होगा गहलोत मंत्रिमंडल का पुर्नगठन, सूत्रों की मानें तो कई बड़े दिग्गज मंत्रियों का हो सकता है इस्तीफा, गहलोत सरकार के गठन के समय पायलट कैम्प से बने मंत्रियों पर लटकी है इस्तीफे की तलवार, उस समय प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल आंजना और प्रमोद जैन भाया को भी बनाया गया था पायलट कैम्प से मंत्री, सूत्रों की मानें तो अब सचिन पायलट ने इनको हटाने की कर दी है सिफारिश, वहीं लगभग 4 से 5 नॉन-परफॉर्मेर मंत्रियों की छुट्टी होना भी है तय, ऐसे में पहले से खाली चल रहे 9 पदों के बाद लगभग 7 और पद हो जांएगे खाली, इस तरह लगभग 16-17 विधायकों को दिलवाई जाएगी मंत्रीपद की शपथ, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सभी मंत्रियो से लिया जा सकता है इस्तीफा, इसके बाद नए सिरे से होगा गहलोत मंत्रिमंडल का एक तरह से पुनर्गठन, इन सबके अलावा शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को लेकर भी उठ रहे सवाल, जब कांग्रेस 99 विधायकों पर अटकी थी तब सरकार को थी बहुमत के लिए गर्ग के समर्थन की जरूरत, लेकिन आज गहलोत सरकार के पास है पर्याप्त बहुमत, वहीं ढाई साल तक रह चुके हैं सुभाष गर्ग मंत्री तो अब उनके स्थान पर अन्य पार्टी के किसी विधायक को मौका दिए जाने की हो रही सिफारिश, इसके साथ ही पीसीसी चीफ बने रहने के चलते गोविंद सिंह डोटासरा का मंत्रीपद से इस्तीफा देना भी है तय, वहीं पहली बार विधायक बनने वालों को मंत्रिमंडल में नहीं लिए जाने पर पहले ही बन चुकी है सहमति, इस तरह कुछ कांग्रेस के पुराने वफादार, एक बसपा से और समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों में से दो या तीन को लिया जाएगा मंत्रीमंडल में, सूत्रों की मानें तो इस पूरी मंत्रिमण्डलीय कवायद से आलाकमान को भी करवा दिया है अवगत और ले ली गई है स्वीकृति, ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की तर्ज पर राजस्थान में भी हो सकता है चौंकाने वाला मंत्रिमंडल पुर्नगठन

गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का होगा चौंकाने वाला पुनर्गठन!
गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का होगा चौंकाने वाला पुनर्गठन!

Leave a Reply